Share here

कर्नलगंज में विद्युत उपभोक्ताओं ने प्रदर्शन करके की नारेबाजी

कर्नलगंज,गोण्डा। स्थानीय विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों कि उदासीनता को लेकर उपभोक्ताओं ने प्रदर्शन करके नारेबाजी किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा कर्नलगंज में बस स्टाप चौराहे के पास चार दिन से खराब विद्युत ट्रांसफार्मर को लेकर नवाब अली, इस्माइल, बसीर अहमद, अशोक कुमार गोस्वामी व कालिका जायसवाल ने प्रदर्शन कर नारेबाजी किया। उपभोक्ताओं ने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारी उनके साथ खेल करने में लगे हैं। लोगों का आरोप है कि यहां पहले 250 केवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित था। जिसे बदलकर विभाग के जिम्मेदार लोगों ने 160 केवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित किया। उसके खराब होने पर 100 केवीए का लगा दिया। लोड अधिक होने की वजह से चार दिन पूर्व वह भी खराब हो गया। जिसकी शिकायत विद्युत उपकेंद्र के साथ अधिकारियों से भी किया गया मगर अभी तक दूसरा ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है, जिससे लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं। वहीं विद्युत से जुड़े सभी धंधे ठप हैं। उपभोक्ताओं का आरोप है कि लोड बढ़ने पर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की जाती है। लेकिन यहां अधिकारी कम क्षमता वाला ट्रांसफार्मर स्थापित करके उपभोक्ताओं की समस्या बढ़ा रहे हैं। इस संबंध में विद्युत विभाग के अवर अभियंता सूरज कुमार का कहना है कि वहां 160 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा था। 250 केवीए के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि सोमवार को दूसरा ट्रांसफार्मर स्थापित कराकर आपूर्ति बहाल कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *