*अपहरण कर युवती से दुष्कर्म कर वीडियो बनाने का आरोपी गिरफ्तार*
गोरखपुर: शाहपुर पुलिस ने युवती का अपहरण कर उसे कानपुर व लखनऊ ले जाकर दुष्कर्म करने, वीडियो बनाने व रोडवेज बस स्टेशन छोड़ने के आरोपी को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने आरोपी सूरज जायसवाल पुत्र हरी प्रसाद जायसवाल निवासी ग्राम बरगदही पोस्ट मछली गांव थाना कैम्पियरगंज को गुरुवार को पकड़ा है।
दरअसल युवती अपने नाना के घर (थाना शाहपुर क्षेत्रान्तर्गत) रहकर पढ़ाई करती है। 31 अगस्त 2022 को अभियुक्त सूरज जायसवाल द्वारा बहला फुसलाकर अपने साथ लखनऊ व कानपुर ले जाया गय. जबरदस्ती बलात्कार किया गया एवं उसका वीडियो बनाया गया. बाद में 2 सितंबर 2022 को रात्रि मे लगभग 12 बजे रोडवेज पर लाकर छोड़ दिया गया. शिकायत करने पर जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए वीडियो वायरल करने की धमकी दी गयी. पुलिस ने युवती के तहरीर पर केस दर्ज किया