Share here

पुराना गोरखपुर गोरखनाथ में औरतों का जलसा 29 को।

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

इमाम बारगाह पुराना गोरखपुर गोरखनाथ में अराकीने अंजुमन ख़्वातीने इस्लाम की ओर से शनिवार 29 अक्टूबर को सालाना आठवां जलसा-ए-ख़्वातीन रात 8 बजे से शुरु होगा। जिसके जरिए दीन-ए-इस्लाम व पैग़ंबर-ए-आज़म हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की तालीम को आम किया जाएगा। एकता, भाईचारगी व मोहब्बत का भी पैग़ाम आम होगा। संचालन देवरिया की मुफ्तिया तमन्ना नूरी करेंगी। तकरीर गया, बिहार की मुफ़्तिया फिरदौस जबीं, मुफ़्तिया ग़ाजिया खानम अमजदी, आलिमा नाजिश फ़ातिमा शम्सी करेंगी। नात-ए-पाक आलिमा समीना व गुलफिशां पेश करेंगी। यह जानकारी मौलाना जहांगीर अहमद अजीजी ने दी है।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *