इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन तहसील हर्रैया के तत्वधान में पत्रकार सम्मान समारोह एंव तहसील इकाई का पुर्नगठन रविवार 13 नवम्बर को।
हर्रैया,बस्ती, उत्तर प्रदेश।
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन, विश्व स्तरीय पत्रकार हितों के लिए सतत संघर्षशील अग्रणी संस्था के तहसील इकाई हर्रैया जिला बस्ती, उत्तर प्रदेश के तत्वधान में पत्रकार सम्मान समारोह एंव हर्रैया तहसील इकाई का पुर्नगठन कार्यक्रम रविवार 13 नवम्बर 2022, समय सुबह 11 :00 बजे, स्थान – आशीर्वाद होटल, हर्रैया, बस्ती, उत्तर प्रदेश में आयोजित है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेराज अहमद कुरैशी राष्ट्रीय अध्यक्ष इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन, विशिष्ट अतिथि शत्रुध्न पाण्डेय प्रदेश सचिव पूर्वांचल एवं अनिल ओझा प्रदेश काउंसिल सदस्य पूर्वांचल उपस्थित रहेंगे।
एसोसिएशन से जुड़े पत्रकार साथी ससमय कार्यक्रम में शामिल हो कर कामयाब बनाये।