Share here

डोली से पहले उठी अर्थी, शादी से दो दिन पहले युवती ने फंदे से लटककर दी जान- मंगेतर के खिलाफ FIR दर्ज

गोरखपुर। जिस घर में शादी समारोह की तैयारी चल रही थी वहां मातम पसर गया। बेटी की डोली उठने से पहले ही उसकी अर्थी उठानी पड़ी। मामला गोरखपुर जिले के गीडा क्षेत्र का है है। एकला में फंदे से लटकता एक युवती का शव मिला है। युवती की शादी तय थी। दो दिन बाद बारात आनी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवती के पिता की तहरीर पर थाना पुलिस ने आरोपित दुल्हा के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है।

यह है पूरा मामला

देवरिया जिले के बरहज निवासी मुकेश वर्मा की शादी गीडा थाना क्षेत्र के एकला गांव में हुई है। मुकेश का साला नहीं होने पर एकला में ही निवासे पर परिवार के साथ रहने लगे। मुकेश ने अपनी बेटी 22 वर्षीय माया वर्मा की शादी बेलीपार थाना क्षेत्र के महावीर छपरा निवासी राजेश वर्मा पुत्र योगेंद्र वर्मा के साथ तय की थी। आठ दिसंबर को बारात आनी थी। युवती के स्वजन तैयारी में जुटे थे। इधर, सुबह घर के लोगों ने देखा कि दुल्हन बनने वाली माया वर्मा का शव छड़ के सहारे फंदे से लटक रहा है।

दहेज के लिए दबाव बनाने का आरोप

स्वजन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाया और जांच में जुट गई। मृत युवती के पिता मुकेश वर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि शादी में ससुराल के लोग काफी दहेज की मांग कर रहे थे। आनलाइन करीब सवा दो लाख और नकद ढाई लाख रुपया दिया जा चुका था। लड़का राजेश दहेज और देने का दबाव बनाने लगा। इससे युवती काफी परेशान चल रही थी।

क्या कहती है पुलिस

थाना प्रभारी गीडा राकेश सिंह यादव ने बताया कि मुकेश वर्मा की तहरीर पर मावीर छपरा निवासी राजेश वर्मा के विरुद्ध आत्म हत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। युवती का शव पीएम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट मिलने के बाद और आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *