Share here

*कुचायकोट प्रखंड के तिवारी मटिहनियां मे कपकपाती ठंड को देखते हुए बेसहारों के बीच युवाओं ने किया कंबल वितरण*

रिपोर्टर।नीलेश मिश्रा

कुचायकोट प्रखंड के तिवारी मटिहनियां मे युवाओं के द्वारा कंबल वितरण किया गया!
कपकपाती ठंड को देखते हुए युवाओं ने बेसहारा परिवार के बीच कंबल का वितरण किया..
कंकनी ठंडक दस्तक दे चुका है!
ऐसे में कई बेसहारा परिवार को जीवन जीने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है!!
इसी हालात को देखते हुए युवाओं ने कंबल वितरण करने का निर्णय लिया!!
गोपालगंज से आए हुंकार दल के संस्थापक विपुल चौबे, कुमार सचिन एवं अभिषेक कुमार स्थानीय समाजसेवी निलेश कुमार मिश्र ने कुचायकोट प्रखंड के तिवारी मटिहनियां विजयपुर एवं आमवा विजयपुर में घुम घुमकर बेसहारा परिवार के बीच कंबल वितरण किया!!
बेसहारा परिवार एवं दिव्यांगों के बीच इस कनकनी ठंड के बीच कंबल वितरण कर सभी से आर्शीवाद भी युवाओं ने लिया!!
बेसहारा परिवार कंबल को पाकर काफी खुश हुए और युवाओं को ढ़ेर सारा आर्शीवाद दिए!!
युवाओं ने सभी से अपील भी किया है कि आपके अगल-बगल भी कोई बेसहारा परिवार ठंड के मार से जुझ रहा है तो आप हमें बताइए हम उस परिवार को ठंड से बचने का उपाय करेंगे!!
युवाओं के टीम में हुंकार दल के संस्थापक विपुल चौबे, कुमार सचिन, अभिषेक कुमार, स्थानीय समाजसेवी निलेश कुमार मिश्र, धनंजय चौहान आदि सामिल थे!!


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *