रोडवेज बस चलवाने के लिए परिवहन मंत्री को सौंपा पत्रक
पन्द्रह वर्षों से बंद है,गोरखपुर-महासोंन बस सेवा
तुर्कपट्टी। भाजपा नेता चंद्रप्रकाश यादव चमन ने रविवार को यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को एक पत्रक सौंपा।पत्रक के माध्यम से वर्षों से बंद देवापोखर से गोरखपुर वाया लवकुश, बेलवा बुजुर्ग, महासोन, महुअवाँ कारखाना और सपहा रोडवेज बस चलवाने की मांग की है।
ज्ञात हो कि तत्कालीन सरकार के मंत्री की संस्तुति पर इन क्षेत्रों से होते हुए एक रोडवेज बस चलती थी। इसी बस के माध्यम से देवपोखर, लवकुश,गुरवालिया,महासोंन,पुरन्दरपुर,महुअवां कारखाना सहित करीब एक दर्जन गांव के स्कूली विद्यार्थी ,नौकरी या किसी व्यापार से जुड़े लोग बड़ी संख्या में कसया,पडरौना ,गोरखपुर आदि स्थलों पर जाया करते थे। खासकर बस संचालन से महिलाओं को भी काफी लाभ हुआ करता था। आधा दर्जन से अधिक गांवों की महिलाएं सहूलियत से विभिन्न जगहों पर जाती रहीं थी। लेकिन किन्ही कारणों से इस बस का संचालन वर्ष 2007-08 में परिवहन निगम द्वारा बंद कर दिया गया। इसके बंद होने होने से अब लोगों को बस पकड़ने के लिए फाजिलनगर,जोकवा या कसया जाना पड़ता है। नतीजा मनमाना किराया भी देना पड़ता है। क्षेत्रीय लोहों ने इस समस्या से कई बार अधिकारियों को अवगत भी कराया।आम जन से जुड़ी इस समस्या को देखते हुए भाजपा नेता चंद्रप्रकाश यादव चमन ने अपने प्रतिनिधि मंडल के सदस्य,संजय सिंह मुन्ना,राणा प्रताप सिंह,नीतीश सिंह ने रविवार को यूपी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से उनके कार्यालय में मुलाकात करके पत्रक सौंपा। उन्होंने अतिशीघ्र यहां से रोडवेज बस चलवाने की मांग की। इस सम्बंध में चंद्रप्रकाश यादव चमन ने बताया कि मंत्री महोदय ने शीघ्र बस संचालन का आश्वासन दिया है।