प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक में ब्लाक को निपुण बनाने पर जोर
– दुदही विकास खंड का हाल
– क्षमता संवर्धन हेतु दिशानिर्देशों का पालन करने को कहा
– न्यूनतम दस अभिभावकों तक दीक्षा एप की पहुंच करें सुनिश्चित
दुदही बीआरसी परिसर में निपुण अभियान के अंतर्गत क्षमता संवर्धन हेतु प्रधानाध्यापकों के मासिक बैठक में बीईओ ने विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रगति की समीक्षा करते हुए ब्लाक को सर्वप्रथम निपुण बनाने पर जोर दिया।
मंगलवार को बैठक में बीईओ अजय कुमार तिवारी ने विद्यालयवार प्रेरणा पोर्टल पर पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष आधार प्रमाणीकरण, आधार कार्ड बनाने की प्रगति, डीबीटी एप के माध्यम से बच्चों का यूनीफार्म (स्वेटर सहित) फोटो प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किए जाने, निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों एवं कार्यपुस्तिकाओं की आपूर्ति एवं वितरण को प्रेरणा पोर्टल पर डीसीएफ में अंकित प्रगति की समीक्षा की। आउट ऑफ स्कूल बच्चों का शारदा कार्यक्रम के अन्तर्गत चिन्हांकन एवं नामांकन तथा विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में नामांकित बच्चों के मूल्यांकन एवं उपस्थिति की प्रगति की जानकारी ली। कायाकल्प, पीएमश्री, जल जीवन मिशन, विद्युतीकरण में आने वाली समस्याओं व उनके समाधान पर चर्चा की गई। कम्पोजिट ग्राण्ट मद 2021-22 एवं 2022-23 का उपभोग, फर्नीचर सुविधा उपलब्ध कराने की प्रगति, शिक्षक संकुल, एसआरजी व एआरपी द्वारा चयनित विद्यालयों को निपुण बनाये जाने की प्रगति की समीक्षा की गई। बीईओ ने बताया कि डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा विद्यालयों का आंकलन एवं निपुण विद्यार्थियों का निपुण तालिका के माध्यम से स्कूल बेस्ड असेसमेंट किया जाना है। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिया कि सभी शिक्षकों द्वारा 10 अभिभावकों- बच्चों तक दीक्षा एप की पहुंच सुनिश्चित करें। शिक्षकों द्वारा शिक्षण योजना तैयार करने हेतु प्रतिदिन 30 मिनट दीक्षा का प्रयोग तथा छात्र – छात्रों द्वारा गृह अभ्यास हेतु प्रतिदिन 30 मिनट दीक्षा का प्रयोग करने का निर्देश दिया। हरहाल में संदर्शिका का उपयोग, पाठ योजना के माध्यम से शिक्षण एवं शिक्षण सामग्री ( टी०एल०एम०. गणित एवं विज्ञान किट) तथा पुस्तकालय का उपयोग किये जाने को कहा। इस दौरान प्राशिसं के अध्यक्ष अरुणेंद्र कुमार राय, मंत्री रामनिवास जायसवाल, जूशिसं के अध्यक्ष बांकेबिहारी लाल, मंत्री योगेंद्र शर्मा, एआरपी अनिल सिंह, विनोद प्रसाद, देवेंद्र पांडेय, विद्या सिंह, मुनौव्वर अली, विमलेश प्रताप सिंह, व्यास मिश्र, नूर हसन आदि मौजूद रहे।