- ग्राम पंचायत झनकौल कार्यसमिति के बैठ मे सदस्य व गणमान्य लोग को ग्राम प्रधान ने अंग वस्त्र से किया समानित
न्यूज सबकी पसन्द
तुर्कपट्टी । तमकुही विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम सभा झनकौल में कार्य समिति के बैठ आयोजन कि गई थी । जिसमे ग्राम सभा के सभी सदस्यों व सामानित लोग उपस्थित थे जिसमें ग्राम सभा के होने वाले कार्य को सदस्यों ने नोट कराया सबको बारी बारी से समस्या सुन कर सिगरेट्री व ग्राम प्रधान शहजाद अली ने सुन कर जल्द कार्य करने का आश्वासन दिए और इस मौके पर सभी सदस्यों और समानिट लोगो को अंग वस्त्र दे कर समानीत किया ।इस अवसर पर ।मु0 शफी ,बहादुर अली, रबिउल्लाह शेख,मोजहर अंसारी,जुनैद शेख ,अजबुल शेख,इम्तियाज अंसारी,समशुल हक ,हरुल चौधरी,गिरीश पांडेय, आनरूध शर्मा,सुरेश पांडेय,नुरी अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे