*खेत में बछड़े की मौत पर शराबी ने किया हंगामा*
*पुलिस ने शांति भंग के आरोप में हिरासत में लिया*
गोरखपुर।खजनी थाने के उनवल चौकी क्षेत्र के कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत के वार्ड संख्या-4 में एक महिला के खेत में मृत गोवंश (बछड़ा) मिला, पशु पालकों ने आरोप लगाया कि किसी ने बछड़े को मारा है, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि छुट्टा पशु के रूप में घूमने वाले कमजोर बछड़े की स्वाभाविक मौत हुई थी। इस बीच खेत के पास भीड़ देखकर शराब के नशे में धुत्त महिला का भतीजा चंद्रिका यादव मौके पर जा पहुंचा और नशे के हाल में हंगामा करने लगा। चंद्रिका यादव का कहना था कि मरने से पहले ही बछड़े को अपने खेत से भगा देना चाहिए था। मौके पर भीड़ और हंगामा देख कर किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी।आरोप है कि सूचना मिलते ही पहुंचे उनवल चौकी इंचार्ज राजीव कुमार तिवारी के साथ सिपाही और कांस्टेबल से भी नशे की हालत में चंद्रिका यादव और महिलाएं उलझ गईं। इस बीच सूचना पा कर थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा भी घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने भीड़ को समझाने बुझाने का प्रयास किया और तत्काल हंगामा करने वाली महिलाओं और चंद्रिका यादव को लेकर खजनी थाने पर पहुंचे। खजनी पुलिस ने अस्पताल पर भेज कर चंद्रिका यादव का मेडिकल परीक्षण कराया और शांति भंग के आरोप में हिरासत में ले लिया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि त्योहारों के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की चुनौती बनी हुई है, ऐसे में किसी भी तरह से माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।