Share here

बांसगांव ब्लाक मे अति निर्धनतम परिवारो के चयन हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

बासगांव गोरखपुर।
विकास खण्ड बासगांव के ग्राम पंचायतो में अतिनिर्धन परिवारो के चयन हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें विकास खण्ड के ग्राम रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, समूह सखी, बीसी सखी व प्रधान सहित लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक में बताया गया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में अति निर्धनतम परिवारों का 10 से 25 चयन किया जाना।

जिसकी अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी अनिरुद्ध सिंह चौहान, सहायक विकास अधिकारी (आई.एस.बी.)राहुल मिश्र एडीओ एसटी बृजबिहारी एडीओ एसके बिनोद कुमार एडीओ एमआई अभिषेक मिश्रा एडीओ कृषि धर्मेन्द्र पाण्डेय वरिष्ठ लेखाकार सन्तोष अवस्थी, ग्राम विकास अधिकारी गणेश खरवार, जितेंद्र यादव, अरण पाण्डेय, राजकुमार, चन्देलाल, मत्स्य राज, तकनिक सहायक शुशील मिश्रा, सुनील तिवारी, इन्दशेन चौधरी, ग्राम रोज़गार सेवक, प्रदीप मौर्य, विकास, मुन्नालाल, अम्बरीष पाण्डेय, उमेश, प्रेमशंकर मिश्रा रोली सिंह, कामिनी सिंह, सुधाकर राय,एव पंचायत सहायक विसी सखी, ग्राम पचायतो मे गठित पुराने समुहो के अध्यक्ष उपस्थित रहे।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *