मध्यप्रदेश
*बजाजखाना चौक पार्किंग में कन्या पाद-पूजन*
इंदौर मध्यप्रदेश ÷ चंद्रकांत सी पूजारी
जांबाज ग्रुप द्वारा इस वर्ष भी बजाजखाना चौक में माता की स्थापना के बाद रोजाना पूजा आराधना और महाआरती व प्रसादी वितरण के आयोजन किए। कल अंतिम दिन कन्या पूजन और भंडारे का आयोजन किया गया। सराफा थाना प्रभारी सुरेन्द्रसिंह रघुवंशी ने भी कन्या पाद-पूजन किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक अश्विन जोशी, ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर संत बहादुर सिंह लाल सिंह भंडारी और सभी थाने का स्टॉप मौजूद रहा सराफा बाजार व्यापारी राहुल नीमा, अजीत गुछाईत सहित अन्य भी मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत संस्था के प्रमोद वैष्णव मुन्ना, अनिल सोलंकी जांबाज, गोपाल शर्मा, पारस पालरेचा, कंचन शर्मा ने किया। उक्त जानकारी संजय वर्मा ने दी।