*गोरखपुर/बाँसगाव*
*पारिवारिक कलह में फंदे से लटक गया युवक, मौत*
बांसगांव थाना क्षेत्र के धस्का में गुरुवार को पारिवारिक कलह में युवक ने साड़ी का फंदा बनाकर छत की कुंडी से लटककर अपनी जान दे दी। मृतक शराब के नशे का आदी बताया जाता है।
बांसगांव थाना क्षेत्र के धस्का निवासी जितेंद्र कुमार (38) पुत्र वीर प्रसाद शराब के नशे का आदी था। नशे में आए दिन अपनी पत्नी और बच्चों से मारपीट करता था। गुरुवार को भी नशे की हालत में घर आया और पत्नी से मारपीट के बाद घर के अंदर चला गया। थोड़ी देर बाद पत्नी ने अंदर जाकर देखा कि जितेंद्र कुंडी से लटका हुआ है। पत्नी के शोर मचाने पर लोगों ने उसे नीचे उतरा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।