Share here

ग्राम रोजगार सेवकों को दीपावली में मानदेय ना मिलने पर संकट गहराया.

गोरखपुर, न्यूज सबकी पसंद, प्रदीप मौर्या

रोजगार सेवकों को दीपावली में मानदेय ना मिलने का संकट गहराया

प्रदेश सरकार को,देश का सर्वाधिक रोजगार प्रदान करने वाला प्रदेश बनाने हेतु ,, *अपनी जान जोखिम में डालने वाले ग्राम रोजगार सेवकों का परिवार आज भुखमरी की कगार पर है* उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ के *पूर्व जिलाध्यक्ष गोरखपुर निखिल कुमार सिंह द्वारा* प्रदेश के विभिन्न विकास खण्डों से जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि कहीं कहीं लगभग 3 से 8 माह का मानदेय बकाया होने के कारण वर्तमान में यह संविदाकर्मी अपने पारिवारिक सदस्यों जैसे बुजुर्ग माता पिता की दवा,बच्चों की फीस और स्टेशनरी, किसी की भी बीमारी का इलाज कराने में असमर्थ है,मनरेगा को गतिशील रखने हेतु ग्राम पंचायत से विकास खण्डों की दूरी खाली जेब से तय करना किसी सजा से कम नहीं है…. *उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष ने बताया* कि उन्हें भाजपा सरकार पर पूरा भरोसा है ,सरकार ने उनके संवर्ग हेतु समय समय पर बेहद सकारात्मक कदम,उठाये हैं ,लेकिन बढती महँगाई और कई माह से मानदेय न मिलने के कारण,वह अब बेहद परेशान और हताश हैं,
अतः सरकार से विनयानवत अनुरोध है कि दीवाली जैसे बडे त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए, प्रदेश के सभी विकास खण्डों में कार्यरत प्रत्येक रोजगार सेवक व समस्त मनरेगा कर्मियों का समस्त बकाया मानदेय दिलवाने की कृपा करें….
*ताकि ग्राम रोजगार सेवकों व मनरेगा कर्मियों के घर भी,एक खुशियों भरा दीप प्रज्वलित हो सके*….इसी क्रम में प्रदेश के सभी ग्राम रोजगार सेवकों ने दीपावली से पूर्व मानदेय भुगतान की मांग की है..*ब्लॉक अध्यक्ष भरोहिया ज्ञान कुमार सुशील कुमार सूचित चौबे शिव कुमार पाण्डेय धर्मेंद्र पासवान जगदीश योगेश्वर व रेनू देवी और जनपद के सभी मनरेगा कर्मी……*


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *