Share here

*सांसद रवि किशन ने डेढ़ करोड़ की परियोजना का किया शिलान्यास*

शिव मंदिर सौंदर्यीकरण कार्य का सांसद रवि किशन ने किया शिलान्यास

न्यूज सबकी पसंद, प्रदीप मौर्या

गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला ने सोमवार को पिपराइच विधानसभा क्षेत्र में स्थित ग्राम महराजगंज के टोला जमुनारा स्थित शिव मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य का भूमि पूजन कार्य का शिलान्यास किया।यह परियोजना 147.30 करोड़ की है। इस अवसर पर विधायक महेंद्रपाल सिंह सहित सेंकड़ों की संख्या मे ग्रामवासि व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे

सांसद रवि किशन ने कहा कि वर्तमान समय में केंद्र व प्रदेश सरकार पर्यटन को लगातार बढ़ावा दे रही है। इसके साथ ही मंदिरों का भी जीर्णोद्धार करने के साथ इनके सुंदरीकरण पर भी कार्य हो रहा है। इसके लिए गोरखपुर वासियों के तरफ से प्रदेश कर लोकप्रिय मुख्यमंत्री परमपूज्य योगी आदित्य नाथ जी महाराज को धन्यवाद देता हूँ

सांसद ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत में में देश व प्रदेश का लगातार विकास हो रहा है।

सांसद ने कहा कि योगी सरकार का ‘मिशन मंदिर जीर्णोद्धार’ अपनी आध्यात्मिक पर्यटन नीति के तहत उत्तर प्रदेश सरकार विभिन्न जिलों में प्राचीन मंदिरों का जीर्णोद्धार कर रही है। राज्य के सभी 75 जिलों में लगभग 300 मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। इनमें से प्रत्येक मंदिर के जीर्णोद्धार और पुनरुद्धार के लिए 50 लाख रुपये की धनराशि आवंटित की गई है।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *