Share here

*नई दिशा फाउण्डेशन ने होनहार बच्चों के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया दीपोत्सव*पी

*दीपावली आपसी प्रेम सौहार्द का प्रतिक-सांसद रविकिशन शुक्ल*

गोरखपुर! सोमवार को नई दिशा फाउण्डेशन की संस्थापिका वरिष्ठ समाजसेविका सुधा मोदी एवं उनकी टीम द्वारा लाल डिग्गी के समीप सेवा बस्ती के होनहार बच्चों के साथ दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
मुख्य अतिथि के रूप में गोरखपुर सांसद भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार श्री रवि किशन शुक्ल जी उपस्थित रहे।दीपोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित शहर के गणमान्य लोगों ने होनहार बच्चों के साथ दीपोत्सव कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लाह पूर्वक मनाया गया। माननीय मुख्य अतिथि द्वारा दीवाली उत्सव मनाते हुए बच्चों में दीपक,तेल खाद्य सामग्री एवं फुलझड़ी पटाखे आदि का वितरण किया तथा जनमानस से प्रेम सौहार्द पूर्वक दिवाली मनाने एवं स्वच्छता को ध्यान मे रखते हुए प्रदूषण रहित दिवाली मनाने की भी अपील किये। साथ में उन लोगों से भी अपील किया जो इस प्रकार की संस्थान चलाते है एवं समाज के गणमान्य लोग भी अपने अगल-बगल कोई गरीब परिवार या गरीब बस्ती है वह लोग अगर सक्षम है तो उन लोगों के बीच जाए और उनकी दिवाली अच्छे से मने ऐशा सहयोग करें।
बताते चले कि गोरखपुर की सुप्रसिद्ध समाजसेविका एवं नई दिशा फाउण्डेशन की संस्थापिका सुधा मोदी जी एवं उनकी टीम होनहार बच्चों के बीच में दीवाली मानती चली आ रही हैं तथा उनका दीपावली बच्चों के बीच में मनाना समाज एवं जनमानस में एक संदेश जाता है कि हमें प्रेम और सद्भावना का प्रतीक दिवाली मिलजुल करके हर्षोल्लास पूर्वक मनाना चाहिए.
मुख्य अतिथि सांसद रवि किशन शुक्ल ने कहा की नई दिशा फाउण्डेशन अपने आप में जनमानस की सेवा करने के लिए प्रसिद्ध है जो समय-समय पर जरुरतमंदों की सेवा करते हुए प्रत्येक वर्ष बच्चों के बीच दीपोत्सव कार्यक्रम कर शहर में एक नया कृतिमान स्थापित कर रही है.
इस दौरान मुख्य रुप से- बृजेश मणि मिश्रा, यशपाल सिंह अशोक अग्रवाल अशोक मोदी संजय टीबड़वाल, नीलम अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, किरण त्रिपाठी, सरोज अग्रवाल,रत्नेश तिवारी, सोनिका खरे, इत्यादि लोग उपस्थित रहे


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *