गोरखपुर पुलिस ने 224 मोबाइल स्वामियों को दिया दीपावली उपहार
*गोरखपुर पुलिस एक करोड़ 27 लख रुपए से अधिक के 772 एंड्राइड मोबाइल कर चुकी है बरामद*
न्यूज सबकी पसंद। प्रदीप मोर्या
गोरखपुर।गोरखपुर पुलिस सीईआईआर पोर्टल की मदद से 224 मोबाइल स्वामियों को दिया दीपावली उपहार। गोरखपुर पुलिस गुम या चोरी हुए मोबाइल को भारत सरकार द्वारा सेंट्रल इक्विपमेंट आईडेंटिफिकेशन रजिस्टर (सीईआईआर) पोर्टल की मदद से 224 मोबाइल स्वामियों को दीपावली उपहार देते हुए उनके चेहरों पर मुस्कान ला दिया मोबाइल धारक अपना अपना मोबाइल पाकर प्रफुल्लित हो गए प्रफुल्लित क्यों ना हो गोरखपुर पुलिस ने ना उम्मीद को उम्मीद में बदल दिया क्योंकि मोबाइल धारकों ने उम्मीद छोड़ चुके थे कि हमारा गायब या चोरी हुआ मोबाइल फिर हमको मिल सकेगा लेकिन गोरखपुर पुलिस ने सेंट्रल इक्विपमेंट आईडेंटिफिकेशन रजिस्टर (सीईआईआर) पोर्टल की मदद से आज धनतेरस के पहले मोबाइल धारक को मोबाइल देकर उनके चेहरे पर मुस्कान ला दिया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर के निर्देशन में आज पुलिस लाइन व्हाइट हाउस सभागार में सेंट्रल इक्विपमेंट आईडेंटिफिकेशन रजिस्टर (सीईआईआर) नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी 224 मोबाइल स्वामियों को मोबाइल सौंपा। जिसकी अनुमानित कीमत 3505681 रुपए आकी गई गोरखपुर पुलिस अब तक 772 एंड्राइड मोबाइल सीईआईआर पोर्टल की मदद से विभिन्न थानों पर तैनात सीसीटीएनएस कार्यालय में नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए आरक्षी कंप्यूटर चालक द्वारा सीईआईआर पोर्टल के मदद से सीसीटीएनएस सेल द्वारा मॉनिटरिंग कर बरामद किया जा चुका है जिसकी कीमत 12778417 रुपए है जिसके बाद संबंधित मोबाइल धारकों को वापस लौटाया गया है वहीं, अपना मोबाइल वापस पाने वाले आवेदक, गोरखपुर पुलिस के इस दिपावली उपहार से बेहद खुश हुए और गोरखपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया।
क्या है सीईआईआर पोर्टल
भारत सरकार का शुरू किया गया सेंट्रल इक्विपमेंट आईडेंटिफिकेशन रजिस्टर (सीईआईआर) एक ऑनलाइन पोर्टल है इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे लैपटॉप, टैबलेट आदि डिवाइसों की चोरी को रोकने और उन्हें ट्रैक करने में मदद मिलती है
*सीईआईआर पोर्टल की
विशेषताएं*
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस उपयोगकर्ता अपने मोबाइल फोन या अन्य डिवाइस की चोरी होने पर उसकी रिपोर्ट कर सकते हैं और पुलिस के साथ सहयोग कर सकते हैं चोरी हुए डिवाइस को ब्लॉक किया जा सकता है इसके बाद चोर उसका उपयोग नहीं कर पाएगा सीईआईआर पोर्टल पर डिवाइस की आईएमईआई नंबर के माध्यम से उसकी पहचान आसानी से की जा सकती है।
अब मोबाइल चोरी या गुम होने पर नहीं होगी टेंशन! डेटा नहीं लगेगा किसी के हाथ, बस करना होगा यह काम
पोर्टल पर करना होगा रजिस्टर
सीईआईआर पोर्टल पर रजिस्टर करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ceir.gov.in पर लॉगिन कर आम लोग अपना अकाउंट बना सकते है. इसके बाद अपने डिवाइस की जानकारी उस अकाउंट में दर्ज कर सकते हैं डिवाइस की चोरी होने पर रिपोर्ट दर्ज करवा कर पुलिस से सहयोग प्राप्त कर सकते है।