Share here

एक दिया शहीदों के नाम

गोरखपुर । प्रत्येक वर्ष कि भाँति इस वर्ष भी गोरखनाथ मंदिर एवं भोजपुरी एसोशियेसन ऑफ़ इंडिया “भाई” के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दीपोत्सव एवं अमर शहीदों को समर्पित “ एक दिया शहीदों के नाम में 11,000 दीया जलाकर देश के अमर शहीदों को याद किया गया।
गोरखनाथ मंदिर स्थित भीम सरोवर पर दीप जला कर एवं मुक्ताकाशी मंच पर शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि एवं कर कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि माननीय योगी आदित्यनाथ जी महाराज , मुख्यमंत्री , उत्तर प्रदेश ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि को “भाई” की ओर से भगवान राम की प्रतिमा भाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश श्रीवास्तव, संरक्षक ध्रुव श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव , राकेश मोहन एवं पूनम सिंह द्वारा भेंट किया गया । इसके पश्चात शहीदों की याद में बच्चों द्वारा देश भक्ति गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया , कार्यक्रम का शुभारम्भ तत्पश्चात् श्रुति कसौधन द्वारा शहीदों की याद में प्रस्तुत “ऐ मेरे वतन के लोगों … ने पूरे माहौल को देश भक्ति के रंग में रंग दिया । इस क्रम में सात्विका ने बहुत ही भाव पूर्ण देश भक्ति नृत्य प्रस्तुत किया । सारिका राय के निर्देशन में बच्चों द्वारा बहुत ही उत्कृष्ट भक्तिमय देश भक्ति समूह नृत्य की प्रस्तुति की गई , वीर सेन सूफ़ी द्वारा प्रस्तुत ऐ वतन तेरे लिए गीत पर सभी झूम उठे , विकास मिश्रा द्वारा भजन की प्रस्तुति को सभी ने सराहा । कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र पांडेय ने किया । इस अवसर पर भाई के पुष्पदंत जैन, कनक हरि अग्रवाल , डॉ सुरेश , प्रगति श्रीवास्तव , अंजना लाल, मनीष अग्रवाल ,राकेश मोहन , अंजना राजपाल,सारिका राय,अफ़रोज़ आलम, मिन्नत गोरखपुरी , गौतम गोरखपुरी उपस्थित रहे।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *