*त्यौहार को देखते हुये पुलिस व पीएसी बल ने किया फ्लैग मार्च*
खजनी।खजनी थाना की उनवल चौकी अंतर्गत नगर पंचायत उनवल में थाना चौकी इंचार्ज उनवल राजीव तिवारी व
पीएसी कमांडेंट बीस बटालियन डी कंपनी आजमगढ़ नेतृत्व में कस्बे के सभी वार्ड में त्योहार में शांति व्यवस्था के दृष्टिगत पैदल गस्त किया गया और लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया।
उक्त फ्लैग मार्च के उपनि0प्रशिक्षु जितेंद्र यादव,का.शान्तनु तिवारी, का.सचिन कुमार, का.दीपक गौड़, का.रौशन बिंद, सहित अन्य पीएसी बल मौजूद रहे।