Share here

36 लाख की ठगी करने वाले पिता पुत्र को चिलुआताल पुलिस ने किया गिरफ्तार

*जीडीए की जमीन बेचने के नाम पर मर्चेन्ट नेवी के इंजीनियर से की थी धोखाधड़ी*

न्यूज सबकी पसंद। प्रदीप मोर्या

*गोरखपुर*/ चिलुआताल पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है शातिराना तरीके से मर्चेन्ट नेवी के इंजीनियर से जमीन बेचने के नाम पर जीडीए की जमीन दिखा कर 36 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले पिता पुत्र को चिलुआताल पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे। चिलुआताल थाना पर वादी अखिलेश सिंह जो कि मर्चेन्ट नेवी में इंजीनियर है और शाहपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले है, ने मई 2024 को प्रार्थना पत्र दिया और प्रार्थना पत्र में मर्चेन्ट नेवी के इंजीनियर ने बताया कि दो व्यक्तियों के द्वारा मुझे अपने झांसे में लेकर जीडीए की अधिकृत अवैध जमीन दिखाकर बैनामा करने का झांसा देकर 36 लाख रुपये की ले लिए हैं। मैंने सारा पैसा बैंक के जरिये दिया है जब मुझे धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो मैंने अपना पैसा वापस मांगा तो दोनों व्यक्तियों ने मुझे जान से मारने की धमकियां देकर भगा दिया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थाने पर धोखाधड़ी का मुकदमा लिखकर सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार तिवारी को आरोपियों की तलाश की जिम्मेदारी दी। आरोपी पिता पुत्र को मुकदमा लिखने की भनक पहले ही लग गयी थी इसी वजह से दोनो फरार हो गए थाना प्रभारी अतुल कुमार श्रीवास्तव और सब इंस्पेक्टर के द्वारा लगातार आरोपियों की तलाश की जा रही थी मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया था साथ ही पुलिस सर्विलांस की भी मदद ले रही थी। चिलुआताल पुलिस ने तमाम कोशिशों के बाद आखिरकार शातिर ठगों को मानबेला तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए दोनो आरोपी में पिता शाबान पुत्र असगर अली निवासी फत्तेपुर थाना चिलुआताल और इसका पुत्र मोहम्मद आलमगीर पुत्र शाबान अली निवासी फत्तेपुर थाना चिलुआताल को जेल भेज दिया इस सफलता में कॉन्स्टेबल
संजीत शाह और कॉन्स्टेबल श्याम यादव ने भी अहम भूमिका निभाई है।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *