Share here

दीपावली पर प्रयास एक परिवर्तन का, परिवार का सेवा कार्य सराहनीय – डॉ. दिव्या

कुष्ठ रोगियों, वृद्ध जनों एवं मंद बुद्धि लोगों की दीपावली को बेहतर बनाने का प्रयास प्रयास एक परिवर्तन का,परिवार द्वारा।

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

प्रयास एक परिवर्तन का, के विचार से प्रेरित जन जन के सहयोग से की जा रही सेवाओं में हर वर्ष की भाँति इस बार भी दीपावली के पूर्व भिन्न भिन्न स्थानों पर सेवाएं की गई।
इस दीपावली अभियान की जानकारी देते हुए संयोजक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हर साल की तरह दीपावली पर ज्यादा से ज्यादा लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए वृद्ध आश्रम बड़गो में रहने वाले वृद्ध जनों को सृष्टि एवं अजय ने न्यूट्रिशियन पैक केला, सेब बिस्कुट,जूस, के साथ दीपावली के लिए लइया ,मिठाई, दीया, बत्ती, नए वस्त्र साड़ी, लुंगी,बनियाइन, गमछा आदि प्रदान किया गया,एवम दीपावली की शुभकामना देते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस वितरण के अवसर पर संचालक श्री राम सिंह ने बताया कि विगत काफी समय से हमारी संस्था को प्रयास एक परिर्वतन का, परिवार द्वारा सहयोग किया जा रहा है, जिसमें दीपावली, होली के पावन पर्व पर नए वस्त्र मिठाई आदि अवश्य लाया जाता है। हम एक चिकित्सा शिविर का अनुरोध कर रहे हैं।प्रवीण कुमार ने कहा कि अगर नाक, कान, गला सम्बन्धित कोई समस्या होती है तो चिकित्सक डॉ0 जी एन लाल द्वारा निशुल्क परामर्श एवम् दवा होगा। अन्य लोगों से भी सम्पर्क कर एक चेक अप कैंप लगवाने का प्रयास किया जायेगा।जिसके लिए संचालक राम सिंह जी ने अनुरोध किया है।
डॉ0 दिव्या ने कहा जिस तरह प्रयास एक परिवर्तन का परिवार दीपावली, होली पर कुष्ठ रोगियों, मंद बुद्धि एवं वृद्धजनों के लिए नए कपड़े, मिठाई फल आदि वर्षों से उपलब्ध करा रहा है, ये कार्य बहुत बड़ी बात है, सराहनीय है। प्रयास एक परिवर्तन का, के किसी भी अभियान में मैं अन्य लोगों को भी जोड़ने का प्रयास करूंगी।
दीपावली के अवसर पर नए वस्त्र, मिठाई आदि सेवा के क्रम में कुष्ठ आश्रम में रहने वाले कुष्ठ रोगियों को दीपावली के लिए सृष्टि, सुरेन्द्र यादव एवं अजय ने नए वस्त्र, मिठाई, जूस , केला, सेब, बिस्कुट दीया,बाती, आदि प्रदान किया गया,
इसके बाद उसी परिसर में रहने वाले मंद बुद्धि लोगों को नई टी शर्ट, मिठाई,जूस, केला, सेब, बिस्कुट, दीया बत्ती आदि प्रदान किया गया।
प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने अब तक 7.75 लाख बृद्धजनों, कुष्ठ रोगियों, कैंसर रोगियों, दिव्यांगों, बच्चों आदि के सहयोग के बाद अब हम लोगों द्वारा आने वाले समय में 10 लाख लोगों के सहयोग का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें आप सभी संवेदनशील जनों से यथा संभव सहयोग अपेक्षित है। नर सेवा, नारायण सेवा के भाव से अन्नपूर्णा मुहिम में हमारा प्रयास है कि खाली पेट न सोये कोई, इसके लिए अन्न दान, जीवन दान या मात्र रू 25 एक व्यक्ति के भोजन के लिए, प्रतिमाह आप100/200 लोगों को भोजन उपलब्ध कराने में,बच्चों को शिक्षा के लिए/छात्र वृति के लिए आप प्रतिमाह रु 500/1000, वृद्धजनों,मरीजों को न्यूट्रीशियन पैक उपलब्ध कराने में भी सहयोग भी कर सकते हैं। आने वाले समय में हर माह सहयोग करने वाले कुछ ऐसे संवेदनशील जनों का समूह बन सके तो हम समाज के लिए ज्यादा बेहतर करने में सक्षम होंगे।
दीपावली में लोगों के सहयोग में डॉ0 दिव्या रानी सिंह,स्वदीप, दीपा वर्मा, सुरेन्द्र यादव, विवेक अग्रवाल, डॉ कलीम कैसर, कलीम उल हक, सीमा, श्वेता, सुनयना सिंह, सरदार जसपाल सिंह, पूनम, डॉ सुनीता सिंह, डॉ अल्पना, अनुराधा, डॉ सुगंधा भारती, प्रफुल्ल, डॉ वी के सोनी का सहयोग रहा।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *