Share here

गोरखपुर l बेलीपार थाना क्षेत्र के करंजहीं गांव में मंगलवार को बाउंड्रीवाल निर्माण को लेकर दो पड़ोसियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने गोली चला दी। 17 साल के युवक आदर्श शुक्ला के पैर में गोली लग गई, जिसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, फिलहाल युवक खतरे से बाहर है।

पड़ोसी के विरोध के बाद बढ़ा विवाद दरअसल, सूर्य नारायण शुक्ला अपने मकान की बाउंड्रीवाल को ऊंचा करवा रहे थे, जिस पर पड़ोसी रवि शुक्ला ने विरोध जताया। देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई। इसी दौरान रवि शुक्ला ने गुस्से में आकर अवैध पिस्टल से फायरिंग कर दी, जिससे आदर्श के पैर में गोली लग गई और सिर पर चोट भी आई।

पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। बेलीपार पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। घटनास्थल से पुलिस ने एक भरी हुई बुलेट बरामद की। घायल को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी रवि शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया और घटना में इस्तेमाल पिस्टल भी जब्त कर ली।

हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज बेलीपार थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी रवि शुक्ला पर हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने पुष्टि की कि पिस्टल अवैध है और इस मामले की जांच जारी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अवैध पिस्टल कैसे और कहां से प्राप्त की गई।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *