Share here

*परचून की दुकानों पर शराब बिकने की शिकायत पर आबकारी विभाग का छापा*

*उनवल में टीम के पहुंचते ही बंद हुईं दुकानें*

खजनी गोरखपुर।।
थाना क्षेत्र की उनवल चौकी के नगर पंचायत उनवल में आबकारी विभाग के द्वारा दुकानों पर औचक छापेमारी की गई। इस दौरान शिकायती स्थल का निरीक्षण हुआ तो कहीं भी अवैध रूप से शराब की बिक्री होना नहीं पाया गया। इस दौरान कस्बे में अफरातफरी मच गई लगभग 5/7 दुकानों पर छापेमारी की गई। आबकारी विभाग को शिकायत मिली थी कि रिहाईशी इलाकोंं में परचून की दुकानों पर अधिक मूल्य लेकर सरकारी देशी शराब बेची जा रही है।
आबकारी विभाग की टीम इलाके के खजनी, उनवल, टेकवार चौराहा, शहिदाबाद, सतुआभार, बसियाखोर आदि कस्बे, चौराहों और बाजारों में अवैध रूप से धड़ल्ले से महंगी दर पर देशी शराब बेचे जाने की शिकायत पर औचक जांच में पहुंची थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि संभवतः अवैध कारोबारियों को पहले ही जांच की भनक लग गई थी।
इस संदर्भ में आबकारी इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि हमें ऐसी शिकायत मिली थी जिस पर टीम ने तत्काल किराने की दुकानों पर छापा मारा किंतु कुछ बरामद नहीं हुआ लेकिन उनके हाव-भाव से लग रहा था कि वह लोग बेचते हैं। इसके अलावा ईंट भट्ठे सहित कई दुकानों को चेक किया गया है।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *