*सीसी कैमरे की मदद से चोर चोरी करते हुए पकड़ा गया*
*राजस्व निरीक्षक के मकान में 1:00 बजे रात्रि में घुसा था चोर सीसी कैमरे की मदद से पकड़ा गया चोर*
*सरकारी कार्यों का निपटारा कर रहे राजस्व निरीक्षक ने रात्रि में अपने घर में सीसी कैमरे की मदद से पकड़ा चोर*
गोरखपुर। रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर मोहल्ले में चोर चोरी करने पहुंचा मकान स्वामी अपने सरकारी कार्यों का देर रात्रि में कर रहे थे निपटारा घर में लगे सीसी कमरे में चोरी करते दिखाई दिया चोर को तत्परता दिखाते हुए घर के अंदर दबोचा गया चोर रामगढ़ ताल को 1:30 बजे रात्रि में चोर को किया सुपुर्द।
धर में लगाए गए सीसी कैमरे की कीमत तब मालूम पड़ती है जब घटना घटित होने से पहले ही घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति सीसी कैमरे की मदद से पकड़ लिया जाता है। आज रात्रि में 1:00 बजे राजस्व निरीक्षक विनय कुमार श्रीवास्तव रुस्तमपुर अपने आवास पर सरकारी कार्यों का निपटारा कर रहे थे तभी उनकी नजर घर में लगे सीसी कैमरे के स्क्रीन पर पड़ गई तो देखा उनके घर में अनजान व्यक्ति आकर चोरी कर रहा है राजस्व निरीक्षक विनय कुमार श्रीवास्तव ने तत्परता दिखाते हुए चोर के ऊपर झपट्टा मारते हुए दबोच लिया तब जाकर हल्ला करने लगे तब परिवार के अन्य सदस्य भी जाग गए रात्रि में 1:30 बजे रामपुर निवासी चोर झिंनक को रामगढ़ ताल पुलिस को सौंपते हुए अपना प्रार्थना पत्र दे दिए जिससे चोर को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। अगर घर में सीसी कैमरा नहीं लगा होता तो चोर कितना बड़ा घर में नुकसान पहुंचता इसका अंदाजा तो घर स्वामी राजस्व निरीक्षक विनय कुमार श्रीवास्तव को चोरी होने के बाद पता चलता लेकिन सीसी कैमरे ने चोरी होने से बचा लिया।