*गोरखपुर : कुदाल से काट कर महिला की हत्या ,शौच के लिए निकली महिला की झाड़ में मिला शव*
न्यूज सबकी पसंद। प्रदीप मोर्या
हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र छपिया में महिला की कुदाल से काट कर निर्मम हत्या किए जाने का मामला सामने आया है ,महिला शौच के लिए गुरुवार की सुबह गांव के पीछे छाड़ में निकली थी ,लेट तक घर नही पहुंची तो परिजन को शक हुआ , खोजने के लिए निकल पड़े, सुबह 7 बजे घर के पीछे झाड़ खून से लथपथ शव देखा गया ,मौक़े की स्थिति देख गांव में हड़कम्प मच गया। महिला के सिर पर कुदाल से हमला हुआ है ,खून का बहाव हो रहा था , शव की स्थिति देख परिजन में कोहराम मच गया । मौके पर हरपुर बुदहट पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया , घटना स्थल से कुछ दूरी पर कुदाल को पुलिस बरामद कर जांच में जुट गई है , सीओ गिडा फॉरेंसिक बुलकर घटना स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है । बताया गया गाँव का एक युवक हत्या में शामिल है ,जिसका नाम मृतक के पुत्र ने दे दिया है ।