उपकेंद्र उनवल मरम्मत कार्य हेतु पूरे 6 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
न्यूज सबकी पसंद। प्रदीप मोर्या
उनवल।खजनी तहसील के आज दिनांक 16/11/2024 को उपकेंद्र 33/11केवी बांसगांव पर 11 केवी की लाइन में कार्य होने के कारण सुरक्षा के कारण 33 केवी
उपकेंद्र उनवल बंद रहेगा जिसके कारण सप्लाई 10 बजे से 4 बजे तक उनवल कस्बा और आस पास की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी जिसकी जानकारी अखिलेश कुमार मल्ल (उपखंड अधिकारी खजनी) ने दी।