*महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल करेंगे प्रतिमाओं का अनावरण*
*17 नवंबर को उनवल में होगा भव्य आयोजन*
खजनी गोरखपुर।।
पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार 17 नवंबर रविवार को प्रातः 11 बजे नवल्स नेशनल एकेडमी ग्रुप आॅफ स्कूल्स एण्ड काॅलेजेस एवं राष्ट्रीय पूर्वांचल हिन्दी मंच के संयुक्त तत्वावधान में खजनी क्षेत्र के मूल निवासी रहे महान शिक्षाविद् शब्दपुरुष आचार्य सत्यनारायण त्रिपाठी एवं गुरूमाता नवलपति त्रिपाठी के युगल मूर्तियों का अनावरण मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर आयोजन सभा के संरक्षक के रूप में पूर्व सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रहे डॉक्टर रमापति राम त्रिपाठी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्मश्री आचार्य विश्वनाथ प्रसाद तिवारी के द्वारा की जाएगी, साथ ही सदर सांसद एवं अभिनेता रवि किशन शुक्ल सहजनवां विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप शुक्ल
गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक विपिन सिंह चिल्लुपार विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश त्रिपाठी एमएलसी ध्रुव कुमार, सीपी चंद सहित गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर कृष्णचंद लाल, प्रोफेसर अन्नत मिश्र प्रोफेसर रामदरश राय प्रोफेसर सुरेन्द्र दुबे प्रोफेसर चित्तरंजन मिश्र प्रोफेसर अनिल राय सहित 40 साहित्यकारों को आमंत्रित किया गया है।
उक्त जानकारी आयोजक चेयरमैन डाक्टर संजयन त्रिपाठी के द्वारा दी गई।