*उत्तरप्रदेश में शीतलहर से बचाव को 20 करोड़ जारी*
न्यूज सबकी पसंद
राज्य सरकार ने ठंड को देखते हुए प्रदेशवासियों को शीतलहर से बचाने के लिए कंबल और अलावा के लिए जिलों को 20 करोड़ रुपये दिए हैं। निराश्रित, असहाय व कमजोर वर्गों के लोगों को कंबल दिए जाएंगे। साथ ही निराश्रित व्यक्तियों, शरणार्थियों और प्रभावितों के अस्थायी आवास, भोजन, वस्त्रत्त् और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शीतलहरी से निपटने के लिए 351 तहसील को कंबल के लिए पहली किस्त के रूप में 17.55 करोड़ रुपये आवंटितक किए गए हैं। वहीं अलाव के लिए एक करोड़ 75 लाख 50 हजार रुपये आवंटित किए गए।