अपराधी का पत्रकारिता समाज के लिए खतरा
आकाश मिश्रा। पूर्वांचल भारत की रिपोर्ट पढ़े पूरी खबर
कसया : – कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति जिसके उपर दर्जनों अपराधी मुकदमे दर्ज है साथ ही बगल के जनपद देवरिया का गैंगस्टर भी है वह जनपद कुशीनगर मे पत्रकारिता का चोला ओढ़कर बचा हुआ है सूत्रों का दावा है कि पत्रकारिता की आड़ मे धन उगाही, लोगों को धमकाना पेशा बन चुका है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी की 0 टॉलरेंस नीति के तहत अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही हो रही है तो दूसरी तरफ कसया थाना क्षेत्र का छोटी सबया निवासी उमर फारूक पुत्र मैंनुद्दीन अंसारी देवरिया जनपद का गैंगस्टर के साथ-साथ उस पर थाना कसया पर दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज होने के वाबजूद भी प्रशासन की इस पर नज़र नहीं प़ड रहीं हैं और ये अभियुक्त उमर फारूक पत्रकारिता की आड़ ले रहा है जो समाज के लिए हितकर नहीं है शासन और प्रशासन को इसको देखते हुए जांच कर कड़ी कार्यवाही करें।
देखिए : इसके कारनामों का चिठ्ठा..