*विधायक ने किया श्री गणेश बैट्री के शोरूम का हुआ उद्घाटन*
*गोरखपुर*के बाघागाड़ा चौराहा पर सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ला के द्वारा श्री गणेश बैट्री शोरूम का उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन के मुख्य अतिथि प्रदीप शुक्ला विधायक सहजनवा ने अपने उद्बोधन में कहा की इस शोरूम के खुलने से इस ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को शहर नहीं जाना पडेगा आसानी से यही से सभी प्रकार के वाहन के लिए बैट्री उपल्बध हो जाएगा।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डी बी शाही रहे।
उक्त उद्घाटन के अवसर पर प्रोपराइटर राधेश्याम गुप्ता व विवेक गुप्ता सहित संतोष राम त्रिपाठी ,जगदंबा शुक्ला,रामपाल सिंह,जुबोध उपाध्याय, अमरेश तिवारी, विपुल सिंह, अवधेश गुप्ता, तरंग यादव ,देवानंद पासवान ,देवेन्द्र यादव, रबिन्द्र गुप्ता,उपस्थित रहे।