*चोरों ने दिया चोरी को अंजाम उड़ाया लैपटाप*
*दुकान का ताला तोड़ कर चोरो ने उड़ाया लाखो के कीमत का कम्प्यूटर व सामान*
खजनी थाना क्षेत्र चोर फिर सक्रिय हुए चोर डोडो चौराहे पर स्थित कम्प्यूटर जनसेवा केंद्र के दुकान का ताला तोड़ कर चोर लाखो के कीमत का लैपटॉप कम्प्यूटर, इनवर्टर बैटरी सहित कुछ कैश उड़ा ले गए ,सुबह जब दुकान पहुंचा तो टूटा ताला देख दुकानदार के होश उड़ गए , गरीबी के मंजर से जूझ रहे बेरोजगार के ऊपर बड़ा कहर चोरो ने गिरा दिया है ,दुकान से जीविका चलाने वाला दुकानदार कर्ज और मित्रो के सहयोग लैपटॉप लाया वह भी चोर उठा ले गए।
मामला खजनी थाना क्षेत्र ग्राम सभा डोडो़ चौराहे का है। रात में चोरों ने शुयस कम्प्यूटर सेंटर का ताला तोड़ कर महंगे कंप्यूटर व लैपटॉप सेट उड़ा ले गए , वहीं कम्प्यूटर संचालक छोटेलाल पासवान ने बताया कि लगभग दो लाख के समान चोर उठा ले गए है ,मित्र का महंगा लैपटॉप लाया था ,वह भी चोर उठा ले गए है ,किसी तरह से रोजी रोटी आय जाति अधिवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन कर अपनी जीवीको पार्जन करता था चोरो को वो भी रास न आया।
थाना अध्यक्ष खजनी सदानंद सिन्हा ने बताया पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।