*गोरखपुर : जमीनी विवाद में गांव में पहुंचे दुघरा चौकी इंचार्ज को दबंगो ने महिलाओ को आगे कर बंधक बनाकर पीटा :*
न्यूज सबकी पसंद । प्रदीप मोर्या की रिपोर्ट
सिकरीगंज में एक हैरान करने वाली घटना सामने आया है, जहां सिकरीगंज क्षेत्र दुघरा में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज को बंधक बनाकर पीटा गया है। यह घटना उस समय हुई जब दोनों पक्षों के बीच विवाद का निपटारा नहीं हो पाया और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। मौके पर एसपी साउथ और सीओ थानाध्यक्ष पहुँचे ।
बतादें:– सिकरीगंज थाना क्षेत्र दुघरा चौकी अंतर्गत राजन यादव अपने घर गोरखपुर से गांव पर आए थे, खेत देखने कुछ देर बाद राम सिंह के पुत्र सरवन यादव और राम यादव मिलकर राजन यादव को बुरी तरह सुबह में पीटा कुछ देर बाद 100 नंबर मौके पर पहुंचा और दोनों पक्ष को समझा बूझकर अपने घर की ओर भेज दिया करीब 2:00 बजे दोनों पक्ष की गोलबंदी होना शुरू हो गया दोनों पक्ष की ओर से लोग जूझना शुरू हो गए सरवन की ओर से लोग ज्यादा लोग थे तू तू मै मै कुछ देर के बाद दोनों आपस में टकराने लगे और ईट पत्थर भी चलने लगा कुछ देर की बात दुघरा चौकी इंचार्ज राकेश कुमार और विनीत सिंह मौके पर पहुंचे विवाद को समझाने बुझाने को लेकर एक पक्ष को चौकी इंचार्ज समझाने बुझाने को पहुंचे सरवन कुमार की घर की औरतो दूसरे पक्ष को विनीत कुमार सिंह झगड़ा समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे थे। सरवन की तरफ से चौकी इंचार्ज के ऊपर हमला कर दिया और बुरी तरह से पीट भी दिया दोनों पक्ष को चोटे आई है। देरशाम को पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार क्षेत्राधिकारी खजनी थानाध्यक्ष बेलघाट थानाध्यक्ष सिकरीगंज मौके पर पहुंचकर।