Share here

राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में सरिता ने गोल्ड मेडल जीत किया जनपद का नाम रोशन

– दो दिवसीय राज्यस्तरीय महिला एथलेटिक्स एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता

– फतेह मेमोरियल इंटरमीडिएट कालेज तमकुहीराज की छात्रा है सरिता निषाद
– तीन हजार मीटर दौड़ प्रतियोगिता जीत दिखाया दमखम

तुर्कपट्टी।
दुदही विकास खंड के सरगटिया करनपट्टी निवासी व फतेह मेमोरियल इंटरमीडिएट कालेज तमकुहीराज की दसवीं की छात्रा सरिता निषाद ने 3000 मीटर दौड़ की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
गत 21 व 22 नवंबर को रीजनल स्टेडियम गोरखपुर में
खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय गोरखपुर के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय राज्यस्तरीय महिला एथलेटिक्स एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता में सरिता को उक्त उपलब्धि हासिल हुई।‌ इसके पूर्व सरिता ने मंडल स्तर पर तीन हजार मीटर दौड़ प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था। प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी 18 मंडलों से प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त 36 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। सरिता की उपलब्धि पर पिता वीरेंद्र निषाद, माता हीरमती देवी, बीईओ डा. प्रभात चंद राय, कोच दुर्गावती देवी, जिला व्यायाम शिक्षक अनिल मिश्र, प्रधानाचार्य डा. रमेश सिंह, क्षेत्रीय व्यायाम शिक्षक अमित श्रीवास्तव, अमित कन्नौजिया, रवीश कुमार, विमलेश प्रताप सिंह, दुर्गेश सिंह, राकेश कुमार, आशीष मिश्र, अलाउद्दीन अंसारी, अरविंद दुबे, राजेश यादव, ओपी सिंह, सिद्धार्थ यादव, राकेश कुमार, भाई शैलेश, राकेश व दुर्गेश आदि ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *