Share here

राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में कुशीनगर के अनिल का चयन

– 26 नवंबर से 30 नवंबर तक अयोध्या में आयोजित हो रही है 68 वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता
– बेसिक शिक्षा विभाग में जिला व्यायाम शिक्षक के पद पर तैनात हैं अनिल
मिश्र। तुर्कपट्टी।।
गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ में आगामी 26 नवंबर से 30 नवंबर तक 68 वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसके निर्णायक मंडल में बेसिक शिक्षा विभाग कुशीनगर में तैनात जिला व्यायाम शिक्षक अनिल मिश्र का चयन हुआ है।
डा. भीमराव आंबेडकर राज्य विद्यालयीय क्रीड़ा संस्थान उत्तर प्रदेश स्टेडियम अयोध्या के प्राचार्य हरिवंश सिंह के हस्ताक्षर से जारी पत्र में 15 सदस्यीय निर्णायक मंडल की सूची में अनिल मिश्र का चयन होने से शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है। अनिल कुमार मिश्र के उक्त चयन पर बीएसए डा. रामजियावन मौर्य, डीआईओएस रवीन्द्र सिंह, विजय कुमार राय, रवि कुमार निषाद जिला क्रीड़ाधिकारी, सचिन कुमार युवा अधिकारी कुशीनगर, बीईओगण सुरेंद्र बहादुर सिंह, डॉ प्रभात कुमार राय, रजनीश कुमार द्विवेदी, मुकेश नारायण मिश्र, राजेश कुमार, सुधीर कुमार, अमितेश कुमार, जयंत भारती, अमित कुमार चौहान, जया राय, रीता गुप्ता, नंदकिशोर यादव, व्यायाम शिक्षक मदन प्रसाद यादव, अमित कुमार तिवारी, अमित श्रीवास्तव, योगेंद्र सिंह, शंकर दयाल पाठक, नित्यानंद चौबे, अमिताभ कुमार त्रिपाठी, प्रमोद कुमार जायसवाल, पवन कुमार व समस्त शैक्षिक संगठनों के अध्यक्ष, मंत्रीगण, अध्यापकों ने बधाई दी है।

Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *