ई रिक्शा ने साइकिल सवार व्यक्ति को मारी ठोकर हालत गम्भीर ।
तुर्कपट्टी।।
तुर्कपट्टी – पटहेरवा मार्ग पर भेलया चौराहे के पास सोमवार की देर शाम घोठे से घर आ रहे व्यक्ति को अनियंत्रित ई रिक्शा ने ठोकर मार दी जिससे साइकिल सवार व्यक्ति ई रिक्शा में घिसटता चला गया।ग्रमीणो ने ई रिक्शा कब्जे में लेते हुए ।घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सीएचसी फाजिलनगर ले गये।जहां डाॅक्टर ने हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के भेलया निवासी सुधई कुशवाहा(50)सोमवार की देर शाम वह अपने घोठे पर मशीन से गेंहू पीसकर अपनी साइकल से घर आ रहा थे। तुर्कपट्टी -पटहेरवा मार्ग पर तुर्कपट्टी की तरफ से आ रही ई रिक्शा ने भेलया चौराहें के पास उनको ठोकर मार दिया जिससे ई रिक्शा में उसकी साइकल फस गयी और घिसटते 50 मीटर तक चला गया।मौके पर ग्रामीणों ने दौड़ा कर ई रिक्शा को पकड़कर उसकी साइकल छुड़ाया और ई रिक्शा को कब्जे मे लेते हुये।घायल सुधई कुशवाहा को सीएचसी फाजिलनगर ले गये।जहा डॉक्टरों ने हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिए।