*शैक्षिक यात्रा का आयोजन –एम.जे.एस. एजुकेशनल एकेडमी जूनियर हाईस्कूल*
तुर्कपट्टी।
कुशीनगर दुदही बायपास रोड, गोडरिया एम. जे. एस. एजुकेशनल एकेडमी जूनियर हाई स्कूल ने अपने छात्रों के ज्ञानवर्धन और सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से एक शैक्षिक यात्रा का आयोजन किया। इस यात्रा में बच्चों ने विभिन्न शैक्षणिक स्थलों का भ्रमण किया और नई जानकारियां प्राप्त कीं विद्यालय प्रबंधन के तहत विद्यालय के प्रबंधक श्री जुबेर सिद्दीकी ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों का व्यावहारिक ज्ञान बढ़ाना भी अत्यंत आवश्यक है। इस प्रकार की शैक्षिक यात्राएं बच्चों को नई चीजें सीखने और अपने अनुभव को समृद्ध करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करती हैं,विद्यालय की प्रधानाचार्या ने भी कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं और उन्हें अपने आसपास की दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करती हैं। यात्रा में विद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी बच्चों के साथ शामिल हुए और यह सुनिश्चित किया कि सभी बच्चों को एक सुरक्षित और आनंदमय अनुभव मिले। यह शैक्षिक यात्रा बच्चों के लिए एक यादगार और ज्ञानवर्धक अनुभव साबित हुई। जिसमें अध्यापक गण उपस्थित थे सुहैल राजा ,इर्शाद आलम सुहेल अहमद इत्यादि