सन्नी के परिजनों ने नामजद तहरीर देकर किया कार्यवाही
की मांग
, तुर्कपट्टी। तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के गुरवलिया कमकरी टोला निवासी गुमसुदा सन्नी खरवार पुत्र ओम प्रकाश खरवार के लाश पानी में मिलने के बाद उसके पिता ओम प्रकाश खरवार ने पुनः नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। तहरीर के अनुसार गांव के ही कुछ लोग ( जिनका नाम तहरीर में शामिल है) सन्नी को पुरानी साजिश के तहत घर से बुला कर ले गए और उसकी हत्या कर लाश को झरही नदी में दफना दिया । उसी दिन से खोज खबर होती रही लेकिन चार दिन बाद लाश मिली। परिजन मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं इस संबंध में प्रभारी थाना ध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है।