Share here

सरकारी योजनाओं से संतृप्त होंगे वंचित मुसहर परिवार
– डीएम के निर्देश पर सीडीओ द्वारा गठित त्री सदस्यीय टीम ने किया सर्वे

– मुसहर समाज के अंतिम परिवार तक मिलेगा सरकारी योजना का लाभ

तुर्कपट्टी।।
सरकारी योजनाओं से वंचित मुसहर परिवारों को अभियान चलाकर संतृप्त किया जाएगा। डीएम के निर्देश पर सीडीओ द्वारा गठित त्री सदस्यीय‌ टीम ने गुरुवार को दुदही विकास खंड के मठिया माफी गांव में सर्वे कर वंचित मुसहरों का सर्वे किया।
सीडीओ द्वारा गठित टीम में शामिल आईआईटी पडरौना के प्राचार्य आलोक मौर्य, युवा कल्याण अधिकारी अशोक चौबे व सचिव अशोक गोंड ने प्रधान विजय सिंह की मौजूदगी में सरकारी योजनाओं से वंचित मुसहर व्यक्तियों को चिंहित कर सर्वे में शामिल किया। टीम ने मुख्य रूप से आवास, जॉब कार्ड, पेंशन, आंगनबाड़ी से संचालित योजनाओं, शौचालय आदि के बारे में जानकारी ली। अति निर्धन परिवारों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए रिपोर्ट तैयार की गई। प्राचार्य ने कहा कि मुसहर बहुल गांव की अधिकांश आबादी का जीवन स्तर विकास के मामले में पिछड़ा है। ये सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित होने की वजह से विकास की मुख्य धारा से अभी नहीं जुड़ पाए हैं। शासन ने पात्र लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत मुहैया कराने का निर्देश दिया है। युवा कल्याण अधिकारी ने कहा कि मुसहर समाज के अंतिम परिवार तक सरकारी योजना का लाभ दिलाया जा सके इसके लिए सरकारी तंत्र प्रतिबद्ध है। सर्वे कार्य निरंतर जारी रहेगा और इसकी रिपोर्ट डीएम को दी जाएगी। इस दौरान ग्रामीण उपस्थित रहे।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *