Share here

*आज गोरखपुर आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ:1068 करोड़ रुपये के निवेश का मार्ग प्रशस्त करेंगे, गीडा के स्थापना दिवस को करेंगे संबोधित*

गोरखपुर।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दोपहर बाद गोरखपुर पहुंच रहे हैं। वह दो दिन यहां प्रवास करेंगे। मुख्यमंत्री गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे। उनकी उपस्थिति में इस वर्ष लगभग 1068 करोड़ रुपये के निवेश का मार्ग प्रशस्त होगा। मंच से पांच बड़े निवेशकों को भूमि आवंटन का प्रमाण पत्र भी देंगे। यह भूमि गीडा की ओर से हाल ही में आवंटित की गई है।

मुख्यमंत्री लगभग तीन बजे गीडा में बने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। प्राधिकरण के 35वें स्थापना दिवस समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करने के साथ ही कौशल विकास का प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान करेंगे। गीडा में 209 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। दो दिवसीय गोरखपुर ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे और निरीक्षण कर स्टालों पर उपलब्ध उत्पादों को देखेंगे।

रविवार को सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे

मुख्यमंत्री गीडा के कार्यक्रम में निवेश मित्र पोर्टल पर इंटीग्रेट होने वाली गीडा की 20 सुविधाओं का भी शुभारंभ करेंगे। उसके बाद सड़क मार्ग से गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम मंदिर में करने के बाद रविवार को फर्टिलाइजर परिसर में समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां विवाह बंधन में बंधने वाले नवदंपतियों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे।

123 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास और 86 करोड़ रुपये के कार्यों का होगा लोकार्पण गीडा के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट से जुड़ी कुल 209 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। वह 123 करोड़ रुपये के कार्यों का शिलान्यास तथा 86 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण करेंगे। शिलान्यास के प्रोजेक्ट्स में 94 करोड़ के सिविल और 29 करोड़ रुपये के विद्युत कार्य शामिल हैं। जबकि लोकार्पण की परियोजनाओं में 72 करोड़ के सिविल और 14 करोड़ रुपये के विद्युत कार्य सम्मिलित हैं।

कौशल विकास का केंद्र बना नाइलिट का गीडा कैम्पस पिछले स्थापना दिवस समारोह में गीडा ने नाइलिट (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) से एमओयू कर स्थानीय युवाओं के कौशल विकास के लिए 9280 वर्गमीटर का कैम्पस, निर्मित भवन के साथ निशुल्क उपलब्ध कराया था। नाइलिट का गीडा कैम्पस कौशल विकास का केंद्र बनकर उभरा है। यहां अभी तक 13 पाठ्यक्रमों में 617 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। गीडा के 35वें स्थापना दिवस समारोह में सीएम योगी नाइलिट से प्रशिक्षित पांच युवाओं को सर्टिफिकेट वितरित करेंगे।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *