प्रभारी मंत्री करेंगे कुशीनगर महोत्सव का शुभारंभ, तैयारियां पूरी
तुर्कपट्टी।
10 दिसंबर से 15 दिसंबर तक जनपद में आयोजित होने वाले कुशीनगर महोत्सव के 11 वें संस्करण का शुभारंभ मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे से फतेह मेमोरियल इंटरमीडिएट कालेज परिसर में त्रिदिवसीय राज्य स्तरीय कुश्ती व वालीबाल प्रतियोगिता के साथ होगा।
इस आशय की जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष विनय राय ने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश सिंह होंगे। बताया कि 11 दिसंबर को बरवाराजापाकड़ में तैराकी प्रतियोगिता व सांस्कृतिक संध्या, 12 दिसंबर को सायं 4 बजे से शिवाघाट में नदी पूजन, भजन आरती संध्या, 13, 14 व 15 दिसंबर को तमकुहीराज रामलीला मैदान में कृषि व स्वास्थ्य मेला, 13 व 14 दिसंबर को यहीं सायं पांच बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम, 15 दिसंबर को सुबह नौ बजे से रामलीला मैदान तमकुही राज से किसान पीजी कालेज बनरहा मोड़ तक पुरुष वर्ग का मिनी मैराथन व इसी दिन सायं कुशीनगर में सांस्कृतिक संध्या के साथ महोत्सव का रंगारंग समापन होगा। बताया कि महोत्सव में राजनैतिक दिग्गज, प्रशासनिक हस्तियां, अभिनेता, अभिनेत्री, गायक, संगीतकार आदि जुटेंगे। समस्त तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।