ड्रेन की सफाई व करमैनी पीएचसी की बदहाली को दूर करने को प्रभारी को ज्ञापन।
तुर्कपट्टी।
तमकुही विकास खण्ड के ग्राम पंचायत चंद्रौटा निवासी एक व्यक्ति ने प्रभारी मंत्री को उनसे मिलकर शिकायत पत्र दिया है। उन्होंने ड्रेन की सफाई कराने व करमैनी पीएचसी की बदहाली दूर करने की मांग की है।
उक्त गांव निवासी भाजपा नेता अभिषेक तिवारी ने प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को मंगलवार को पटहेरीया में मिलकर दिये शिकायत पत्र में लिखा है कि उसके गांव की मछरिया ड्रेन जो भेलया,चन्द्रौटा,करमैनी होते हुए कुचिया मठिया आदि गांवों को जाती है।जो चार किलोमीटर झाड़ झाड़ियों से पटी पड़ी है। इस ड्रेन की सफाई नही होने से सैकड़ों एकड़ खेत की फसल बर्बाद हो जाता है।इसको साफ कराने की मांग किया है।उन्होने दूसरी शिकायत पत्र में लिखा है।कि बगल गांव करमैनी में स्थित नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है।यह करीब 20 से 25 गांव के लोग दवा कराने के लिये आते है।लेकिन यह केंद्र बदहाली का शिकार हो गया है।हैण्ड पम्प खराब होने से यहा आये मरीजो को पीने के लिए पानी नही मिलता,बाउंड्रीवॉल नहीं है,डॉक्टर के लिए आवास नही है,जिससे यह रात में डॉक्टर नही रुकते है। तथा भवन जर्जर है,यह डॉक्टर कम है।शौचालय से लेकर तमाम समस्याएं हैं जिनके चलते मरीजों को दुश्वारियां का सामना करना पड़ता है।
प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने आस्वासन दिया कि जल्द ही ड्रेन की सफाई और उक्त स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली को दूर कर दिया जाएगा।