Share here

कुशीनगर महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ

कुशीनगर।।
मंगलवार को कुशीनगर महोत्सव 2024 का भव्य शुभारंभ हुआ। योगी सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री और कुशीनगर के प्रभारी मंत्री दिनेश सिंह ने तमकुही राज स्थित फतेह मेमोरियल इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय महिला एवं पुरुष वॉलीबॉल और राज्य स्तरीय महिला एवं पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का फीता काटकर और खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर शुभारंभ किया। वहीं राष्ट्रीय स्तर के ताइक्वांडो टीम के द्वारा दिखाए गए करतब को देकर प्रभारी मंत्री ने ताइक्वांडो टीम का पीठ थपथपाया और टीम के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाए। इसके पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्वलन किया और आयोजन समिति के द्वारा अतिथियों को फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। वहीं कुशीनगर खेल विभाग के द्वारा सभी तिथियां को बैज लगाया गया। अपने संबोधन में प्रभारी मंत्री दिनेश सिंह ने कहा कि आजकल रिश्ते भी 11 साल नहीं चलते और यह आयोजन 11 साल पूरा करने जा रहा है निश्चित तौर पर विनय राय की बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के द्वारा न सिर्फ विलुप्त हो रहे खेल प्रतियोगिताओं को जीवंत किया जा रहा है बल्कि यहां के नौजवानों को एक मंच भी प्रदान किया जा रहा है। आयोजन समिति के मुखिया और एपीएन न्यूज चैनल के मैनेजिंग एडिटर विनय राय ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उनके आगमन पर आभार जताया। शुभारंभ के अवसर पर कुशीनगर के विधायक पीएन पाठक, पडरौना के विधायक मनीष जायसवाल, हाटा के विधायक मोहन वर्मा, तमकुही राज के विधायक असीम कुमार, पडरौना नगर पालिका के अध्यक्ष विनय जायसवाल, कुशीनगर नगर पालिका के अध्यक्ष राकेश जयसवाल, जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा, अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा और खेल अधिकारी रवि निषाद भी शामिल हुए।
ज्ञात हो कि कुशीनगर महोत्सव के 11वें वर्ष शुभारंभ हुआ जो 10 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलेगा। महोत्सव का शुभारम्भ राज्यस्तरीय कुश्ती और वॉलीबॉल प्रतियोगिता से हुआ। वहीं महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मिनी मैराथन, तैराकी प्रतियोगिता का भी आयोज होगा और समापन के अवसर पर 15 दिसंबर को प्रशासन एकादश और महोत्सव एकादश के बीच एक दिवसीय मैत्री क्रिकेट मैच का भी आयोजन होगा।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *