चिकित्सा शिविर में, नि:शुल्क होगी हड्डी रोगियों की जांच
तुर्कपट्टी।
तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत बरवाराजापाकड़ के बंगरा पुल पर स्थित एक मेडिकल स्टोर परिसर में बुधवार को हड्डी रोगियों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन बुधवार को प्रात: दस बजे से होगा। चिकित्सा शिविर में बीआरडी मेडिकल कालेज के पूर्व चिकित्सक आर्थोसर्जन डा. पीके वर्मा व तकनीशियन मौजूद रहेंगे।
इस आशय की जानकारी देते हुए आयोजक श्रवण जायसवाल ने बताया कि बीडीएम मशीन द्वारा बोन डेंसिटी (हड्डियों का घनत्व व कैल्शियम ) की जांच की जाएगी। लगभग तीन हजार रुपए मूल्य की उक्त जांच व आरवीएस (रैंडम ब्लड सुगर) जांच पूर्णत: निश्शुल्क होगी। अपील की कि 40 वर्ष से अधिक उम्र के जोड़ों के दर्द, हड्डियों की कमजोरी, ओस्टियोपोरोसिस, कमर – घुटना दर्द, पैरों में तनाव व नशों से संबंधित रोगी चिकित्सा शिविर का लाभ उठाएं। बताया कि उपलब्ध दवाएं भी नि:शुल्क दी जाएंगी।
