18 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी।
तुर्कपट्टी । चौराखास थाना क्षेत्र के जोकवा सोनवरसा मार्ग पर इंडियन पेट्रोल पम्प के 50 मीटर दूरी गाड़ी धुलाई के लिये बनाये गये कट्रेंन सेड के परिसर मे वुधवार की सुबह एक युवक का शव पड़ा हुआ था उधर से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने शव को देखा तो आस पास के लोगों को सूचना दी | उसके बाद लोगों की भारी भीड़ जुट गई लोगो ने युवक की पहचान पटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव धनहा राजू प्रसाद पुत्र हीरामन प्रसाद के रूप मे की उसके बाद परिजनों और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दी | राजू के मुंह और नाक से ख़ून निकला हुआ था और गले मे सूजन था |
पटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव धनहा निवासी राजू प्रसाद उम्र 18 वर्ष पुत्र हीरामन प्रसाद जन्म से गूंगा है और उसके माता पिता भी गूंगा है एक उससे छोटी बहन है जो बोलती है | धनहा व जौरा बाजार के लोगों का कहना था की राजू अक्सर बाजार मे घुमा करता था सीधा स्वभाव का था | वह अपनी माँ बाप का एकलौता संतान था | बाजार मे हमेशा देखा जाता था | प्रत्यक्षदर्शीयो के मुताबिक मंगलवार को चार बजे के करीब उसको दो युवक के साथ बाजार मे मोटर सायकिल पर देखा गया था |देर रात राजू घर नहीं पहुंचा तो घर वालों ने उसकी काफी खोज बीन की नहीं मिला | बुधवार की सुबह चौराखास थाना क्षेत्र के जोकवा सोनवरसा मार्ग पर एक युवक का शव मिलने की सूचना पर पहुचे घर वालों ने उसकी पहचान राजू प्रसद के रूप मे की | अपने बेटे का शव देखकर राजू की माँ दहाड़े मारकर रोते रोते बेसुध हो जा रही थी | राजू के माँ बाप गूंगे है जब पत्रकार उन लोगों से बात करने की कोशिश कर रहे थे तो वो अपनी भाषा मे हत्या के इशारे कर रहे थे और रोते रोते बेसुध हो जा रहे थे | स्थानीय लोगों का कहना था बेचारे गूंगे व्यक्ति से किसकी दुश्मनी रही होगी जो इसका ये हाल किये है | धनहा गांव के कुछ लोगों का कहना था कि गूंगा होने के चलते कुछ लोग राजू से गलत काम भी करवाते थे उन्ही लोगों का राजू कि हत्या मे हाथ हो सकता है |
एसो विद्याधर कुशवाहा का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही खुलासा होगा | और जांच किया जायेगा जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कि जायेगी |