अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाएं जलीं
न्यूज सबकी पसंद कुशीनगर से ब्यूरो चीफ सुनील कुमार नीलम की रिपोर्ट पढ़े पूरी खबर
तुर्कपट्टी।
पटहेरवा थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत पगरा पड़री के छोटी हरिजन बस्ती में अज्ञात कारण से लगी आग में तीन व्यक्तियों की झोपड़ियां जलकर राख हो गईं।
रविवार को उक्त गांव निवासी बैजनाथ यादव के रिहायशी झोपड़ी में आग लगने से बंधी गाय जलकर घायल हो गई तो सारा सामान व अनाज भी जल गए। आग की लपटों ने लालदेव यादव की झोपड़ी को अपने आगोश में ले लिया जिसमें रखा भूसा और चारा मशीन जल गए। प्रेम यादव की झोपड़ी, बंधी गाय व बकरी जल गई जबकि ओढ़ना बिछौना भी जलकर राख हो गए। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। प्रधान प्रतिनिधि अशोक गोंड ने ढांढ़स बंधाया। पशु चिकित्सक लालमणि यादव ने पशुओं का उपचार किया। हल्का लेखपाल खालिद सिद्दीकी ने क्षति का आंकलन कर तहसील प्रशासन को रिपोर्ट भेज दी है।