Share here

अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार व्यक्ति घायल।
कुशीनगर।

उजारनाथ।नया प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र करमैनी से घर आ रहे यक्ति को बृहस्पतिवार की दोपहर तुर्कपट्टी – पटहेरीया मार्ग पर स्तित करमैनी में अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी।दुकानदारों ने घायल व्यक्ति के परिजनों को सूचना दी। स्वजनों ने पहुँच कर घायल व्यक्ति को हल्की चोट के कारण पीएचसी करमैनी पर ही दवा कर घर चले गये।
पटहेरवा थाना क्षेत्र के करमैनी टोला रामकोला निवासी जयचंद कुशवाहा (46) बृहस्पतिवार की दोपहर अपने बाइक से करमैनी पीएचसी में दवा लेने गये थे।वहाँ से दवा लेकर घर लौट रहे थे।कि तुर्कपट्टी – पटहेरीया मार्ग पर स्थित करमैनी चौराहे के पास तुर्कपट्टी के तरफ से तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी।इस हादसे में बाइक सवार जयचन्द कुशवाहा घायल हो गए।वहा के दुकानदारों ने घायल व्यक्ति के घर फोन कर स्वजनों बुलाया। मौके पर पहुचे स्वजनों ने घायल को इलाज के लिए पीएचसी करमैनी में प्राथमिक उपचार करने के बाद घर लेकर चले गये।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *