तीन जुआड़ी गिरफ्तार,₹-2180 बरामद
तुर्कपट्टी।।
पटहेरवा थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव के पास एक निर्जन जगह पर जुआ खेल रहे तीन जुआड़ियों को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर कुल ₹-2180 बरामद किया है।इनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई कर रही है।
थानाध्यक्ष दीपक सिंह,उपनिरीक्षक विशाल कुमार मयफोर्स मुखबीर की सूचना पर काजीपुर हाइवे कट के पास जाने वाली सड़क के किनारे जुआ खेलते हुये जाहिद उर्फ गच्चक, अमन गौड़ निवासी फाजिलनगर कस्बा व उपेंद्र चौहान निवासी नौका टोला सपहा थाना कसया को तास के 52 पत्ते व रुपया 2180 के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई कर रही है।थानाध्यक्ष ने बताया है कि यह आये दिन वहां जुआ खेलते थे।