Share here

मेधावी छात्रों को किया गया प्रोत्साहित

तुर्कपट्टी।थाना क्षेत्र के ग्रामसभा घोरठ शंकरपुर के लखी बाग में संचालित किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज शनिवार को सम्पन्न हुए बौद्धिक परीक्षा में कक्षा षष्ट में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले अन्तिमा कुशवाहा,ऋतु गुप्ता, साजिया खातुन,अंकित कुमार,रीषिमा शर्मा, लकी यादव, राजू निषाद व अरमान अंसारी आदि मेधावी छात्रों को प्रधानाचार्य द्वारा लेखन सामग्री देकर प्रोत्साहित किया गया।पुरस्कार पाने वाले प्रसन्न छात्रों ने भी अपने शिक्षकों से भविष्य में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करने का आश्वासन दिया।
प्रातः वन्दन के पश्चात कक्षा षष्ट में अध्ययनरत सवा सौ छात्रों में हुयी विषयगत टेस्ट में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करते समय अपने सम्बोधन में विद्यालय के प्रधानाचार्य अजयकृष्ण सिंह ने कहा कि आगामी वार्षिक परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा इसलिये आप सभी छात्र अभी से अध्ययन में जुट जायें।आप का परिश्रम ही आपके सफलता की गारण्टी है।वरिष्ठ शिक्षक अमरनाथ पाण्डेय ने छात्रों के बौद्धिक परीक्षा की सफलता पर सन्तोष व्यक्त करते हुए उसमें मिली कुछ कमियों को दूर करने के लिये सुझाव दिये।बौद्धिक परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने वाले शिक्षकों ने कम अंक पाने वाले छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि उनको निराश होने की बजाय अगले आयोजित टेस्ट में आपस में प्रतिस्पर्धा कर अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिये।इस अवसर पर चन्द्रशेखर प्रसाद,विनोद कुमार पाण्डेय, सिराजुद्दीन अंसारी,बृजेश पटेल व राजेन्द्र वर्मा आदि शिक्षक उपस्थित थे।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *