*मेडिकल छात्रा से छेड़खानी का आरोपित गार्ड गया जेल:नौकरी से निकाला गया, 5 अन्य गार्ड भी निलंबित*
गोरखपुर। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की मेडिकल छात्रा से छेड़खानी के आरोपित गार्ड को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया। कंपनी ने उसे नौकरी से भी निकाल दिया है। इसके साथ ही उसका सहयोग करने वाले 5 अन्य गार्डों को निलंबित किया गया है। AIIMS प्रशासन ने कहा कि कोई गार्ड यदि नशा करता मिला तो उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार की रात AIIMS के गेट नंबर 4 के पास एक मेडिकल स्टूडेंट के साथ वहां तैनात गार्ड सतपाल यादव ने छेड़खानी कर दी थी। वह छात्रा को झाड़ियों में खींचने लगा था। शोर मचाने पर पहुंचे छात्रों ने गार्ड को पकड़ लिया। लेकिन साथी गार्डों ने उसे छात्रों से छुड़ाकर भगा दिया। पुलिस ने आरोपित गार्ड को देर रात हिरासत में ले लिया था। रात में ही उसपर छेड़खानी का मुकदमा भी दर्ज किया गया। शनिवार को उसे जेल भेज दिया गया। छात्र हो गए थे आक्रोशित मेडिकल छात्रा के साथ छेड़खानी किए जाने से AIIMS के छात्र आक्रोशित हो गए थे। उनका कहना था कि छात्रा जब कैंपस में सुरक्षित नहीं रहेगी तो कहां रहेगी। उन्होंने आरोप लगाया था कि जानबूझकर आरोपित गार्ड को भगा दिया था। छात्रों के आरोपों के बाद इस मामले की जांच कराई गई थी। तहरीर देने वाले डाक्टर ने इस बात का जिक्र भी किया था।
कार्यकारी निदेशक ने जतायी कड़ी नाराजगी इस मामले में AIIMS के कार्यकारी निदेशक व सीईओ प्रो. अजय सिंह ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने आरोपित गार्ड को नौकरी से निकालने के साथ उसका सहयोग करने वालों पर भी कार्रवाई का निर्देश दिया था। जिसके बाद शनिवार को सभी पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। घटना के दौरान मौजूद थे निलंबित गार्ड घटना के दौरान पांचों गार्ड मौजूद थे। उनपर साथी गार्ड को भगाने का आरोप था। AIIMS प्रशासन ने कहा कि इन गार्डों ने आरोपित गार्ड को भागने से रोका नहीं। AIIMS के उप निदेशक प्रशासन एके सिंह ने बताया कि कंपनी ने 5 गार्डों को निलंबित कर दिया है। छेड़खानी के आरोपित गार्ड को निकाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि कोई गार्ड नशा करते पाया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पीड़ित छात्रा का बयान दर्ज कराने की तैयारी इधर पुलिस पीड़ित छात्रा का बयान दर्ज कराने की तैयारी कर रही है। थाने आने से छात्रा असहज महसूस करेगी तो महिला पुलिस अधिकारी द्वारा AIIMS परिसर में ही बयान दर्ज कराया जा सकता है। छात्रा के बयान के आधार पर जांच आगे बढ़ेगी।
पुलिस ने जो कहा एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि आरोपित गार्ड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। रात में ही AIIMS के डाक्टर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। गार्ड को भी पुलिस ने जल्द ही पकड़ लिया।