Share here

*नेस्ले के किटकैट चॉकलेट में मिला कीड़ा*

 

*नेस्ले के एरिया मैनेजर फ्रूट्स विभाग के आला अधिकारी पहुंचे ए टू जेड माल*

 

गोरखपुर।स्विट्जरलैंड की बहुराष्ट्रीय कंपनी नेस्ले के लोकप्रिय चॉकलेट ब्रांड किटकैट में कीड़ा मिलने से ए टू जेड मॉल में अपरा तफरी मच गई। आज भेडियागढ़ निवासी आनंद सिंह के परिवार के सदस्य असुरन चौक बिग बाजार के नीचे एटूजेड मॉल में खरीदारी करने गए थे उनके घर का एक बच्चा किटकैट चॉकलेट को खरीद कर माल में खाने लगा तभी एक बड़ा सा कीड़ा किटकैट चॉकलेट में दिखाई दिया कीड़ा देखकर बच्चा ने चॉकलेट को डर कर मॉल में फेंक कर चिल्लाने लगा तब तक माल में मौजूद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई परिवार के सदस्यों ने अपने घर पर सूचना दी परिवार के अन्य सदस्य पहुंचकर माल के मालिक सहित नेस्ले कंपनी के उच्च अधिकारियों और फ्रूट्स विभाग के आला अधिकारियों को जानकारी दि फ्रूट्स विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर बच्चों द्वारा लिए गए प्रतिष्ठित कंपनी नेस्ले के किटकैट चॉकलेट में कीड़ा को देखकर पैकेट को सील कर जांच शुरू कर दी अब देखना है कि फ्रूट्स विभाग मॉल में रखे अन्य प्रोडक्ट्स की जांच कर माल को सील करता है या मामले को रफा दफा करने का प्रयास करता है वैसे तो आनंद सिंह ने मुकदमा दर्ज करने की बात कही है। अगर स्विट्जरलैंड की प्रतिष्ठित कंपनी नेस्ले जैसे कंपनी के प्रोडक्ट्स द्वारा बच्चों के सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है तो ऐसे अन्य कंपनियों के प्रोडक्ट्स में भी कीड़ा मिलना लाजमी है फ्रूट्स विभाग को हर कंपनियों के प्रोडक्ट्स को समय-समय पर चेक करना चाहिए लेकिन फिर से विभाग को अपना काम करने के बाद फुर्सत ही नहीं मिलता तो माल में रखे प्रोडक्ट्स को चेक कैसे करेगा।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *